फीफा को सौंपा गया गोवा का नेहरू स्टेडियम

Goa Nehru Stadium, given to FIFA

स्टेडियम में 2014 में लुसोफोनिया खेलों का आयोजन किया गया था जिसके लिये इसकी मरम्मत की गयी थी। स्टेडियम की क्षमता 19 हजार दर्शकों की है।

मडगांव। गोवा के नेहरू स्टेडियम को आज फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजक समिति को सौंप दिया गया। स्थानीय आयोजन समिति के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी अन्य अधिकारियों के साथ  स्टेडियम का मुआयना करने के बाद संतुष्ट दिखे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के गोवा में कार्यकारी निदेशक प्रभु देसाई ने कहा कि अब इस स्टेडियम का रख-रखाव फीफा टीम के जिम्मे होगा।

स्टेडियम में 2014 में लुसोफोनिया खेलों का आयोजन किया गया था जिसके लिये इसकी मरम्मत की गयी थी। स्टेडियम की क्षमता 19 हजार दर्शकों की है। स्टेडियम में जर्मनी, ईरान, गिनी और कोस्टा रिका के मैच खेले जायेंगे। इसके अलावा यहां प्री-क्वार्टर फाइनल के दो और क्वार्टर फाइनल का एक मैच खेला जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़