गोवा ने कोलकाता को 1-1 से बराबरी पर रोका

पिछले साल के उप विजेता एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र में में पहले सत्र के विजेता एटलेटिको दे कोलकाता को 1-1 की बराबरी पर रोककर लगातार तीन हार के बाद अंक तालिका में अपना खाता खोला।

कोलकाता। पिछले साल के उप विजेता एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र में में पहले सत्र के विजेता एटलेटिको दे कोलकाता को 1-1 की बराबरी पर रोककर लगातार तीन हार के बाद अंक तालिका में अपना खाता खोला। मैच का पहला गोल कोलकाता की ओर से समीघ दोउते ने छठे मिनट में किया था। मध्यांतर तक कोलकाता इसी गोल के आधार पर आगे था। 

गोवा ने खेल के 77वें मिनट में पेनल्टी हासिल की जिस पर जोफ्रे मातेयु ने गोल करके मैच को बराबर किया। गोवा के चार मैच में एक अंक हैं लेकिन कोलकाता इस सत्र में अब भी अजेय है। उसके खाते में एक जीत और तीन ड्रा से छह अंक हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़