शिराज, मैराज और गुरप्रीत की विश्व कप में अच्छी शुरूआत

[email protected] । Apr 23 2016 5:52PM

भारतीय निशानेबाजों शिराज शेख और मैराज अहमद खान ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की स्कीट और गुरप्रीत सिंह ने रैपिड फायर पिस्टल में उम्दा शुरूआत की।

रियो दि जिनेरियो। भारतीय निशानेबाजों शिराज शेख और मैराज अहमद खान ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की स्कीट और गुरप्रीत सिंह ने रैपिड फायर पिस्टल में उम्दा शुरूआत की। क्रोएशिया की स्जेजाना पी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उसने क्वालीफाइंग दौर में 594 और फाइनल में 458.8 अंक बनाये।

जर्मनी की बारबरा ई को रजत पदक मिला। शिराज ने पुरूषों की स्कीट में क्वालीफिकेशन के पहले दौर में 25 स्कोर किया जबकि मैराज दो दौर के बाद 22वें स्थान पर रहे। मान सिंह 46वें स्थान पर रहे। गुरप्रीत क्वालीफिकेशन में 289 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़