महान कोच क्लो भारतीय पेशेवर मुक्केबाजों से प्रभावित

[email protected] । Apr 13 2016 5:21PM

अमेरिका के जाने माने कोच जो क्लो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय मुक्केबाजों से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि तैयारी कर रहे मुक्केबाजों का भविष्य उज्ज्वल है।

पुणे। अमेरिका के जाने माने कोच जो क्लो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय मुक्केबाजों से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) की फाइट कार्ड बाउट के लिए तैयारी कर रहे मुक्केबाजों का भविष्य उज्ज्वल है। इवांडर होलीफील्ड, जानी बम्फस, शुगर रे सीलेस और राकी लाकरिज जैसे मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देने वाले क्लो 23 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले फाइट कार्ड के लिए आईबीसी मुक्केबाजों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। फाइट कार्ड में 10 बाउट होंगी।

क्लो ने कहा, ‘‘मैं काफी प्रभावित हूं–– सुविधाएं, मेरे शिष्य और सीखने का उनका उत्साह। भविष्य उज्ज्वल है। आप कभी ना कभी गगन को सुपर मिडलवेट विश्व खिताब के लिए आमिर खान को चुनौती देते हुए देखोगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़