महान कोच क्लो भारतीय पेशेवर मुक्केबाजों से प्रभावित

अमेरिका के जाने माने कोच जो क्लो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय मुक्केबाजों से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि तैयारी कर रहे मुक्केबाजों का भविष्य उज्ज्वल है।

पुणे। अमेरिका के जाने माने कोच जो क्लो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय मुक्केबाजों से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) की फाइट कार्ड बाउट के लिए तैयारी कर रहे मुक्केबाजों का भविष्य उज्ज्वल है। इवांडर होलीफील्ड, जानी बम्फस, शुगर रे सीलेस और राकी लाकरिज जैसे मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देने वाले क्लो 23 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले फाइट कार्ड के लिए आईबीसी मुक्केबाजों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। फाइट कार्ड में 10 बाउट होंगी।

क्लो ने कहा, ‘‘मैं काफी प्रभावित हूं–– सुविधाएं, मेरे शिष्य और सीखने का उनका उत्साह। भविष्य उज्ज्वल है। आप कभी ना कभी गगन को सुपर मिडलवेट विश्व खिताब के लिए आमिर खान को चुनौती देते हुए देखोगे।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़