पहले टी20 के लिये ग्रीन पार्क तैयार, टिकट बिक्री जोरों पर

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को पहले टी 20 क्रिकेट मैच के लिये ऐतिहासिक ग्रीन पार्क में तैयारियां जोरों पर है और आम लोगों में इस मैच के लिये उत्साह का आलम यह है कि टिकटों की बिक्री एक तिहाई से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। मैच के लिये पिच तैयार कर दी गयी है और ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह की सैर के लिये आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि भारत और इंग्लैंड दोनो टीमें 23 जनवरी को शाम तक कानपुर आ जायेंगी और 24 व 25 जनवरी को प्रैक्टिस करेंगी। मैच गणतंत्र दिवस पर शाम चार बजे से शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। अब साफ सफाई और रंग रोगन किया जा रहा है वह भी आखिरी चरण में है। मैच से तीन दिन पहले तक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिये होटल बुक हो गया है। जबकि कमेंटेटर और अन्य स्टाफ के लिये दूसरे होटल को बुक कर दिया गया है।’’ यूपीसीए के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैच की 1000 रूपये तक की सभी टिकटें बिक गयी है। जबकि अन्य महंगी टिकटों की बिक्री भी हो रही है लेकिन अभी थोड़ा कम। अभी तक बुक माय शो पर आनलाइन टिकटो की बिक्री हो रही है। मैच के दो दिन पहले तक अगर टिकट नही बिके तो फिर शहर में विभिन्न आउटलेट के माध्यम से टिकटो की बिक्री शुरू की जायेंगी।’’ उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मैच के दिन तक सारे टिकट बिक जायेंगे क्योंकि 26 जनवरी को छुटटी है और दूसरे ग्रीन पार्क में पहला टी 20 क्रिकेट मैच है। उधर दूसरी ओर जिला और पुलिस प्रशासन ने भी मैच की सारी तैयारियां कर ली है और सुरक्षा कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी लगा दी गयी है।
अन्य न्यूज़