हाक्स बे कप के रोमांचक मुकाबले में चीन से हारा भारत

[email protected] । Apr 5 2016 6:20PM

खराब दौर से जूझ रही भारतीय महिला हाकी टीम हाक्स बे कप में पूल बी के आखिरी मैच में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम चीन से 1–2 से हार गई।

हेस्टिंग्स। खराब दौर से जूझ रही भारतीय महिला हाकी टीम हाक्स बे कप में पूल बी के आखिरी मैच में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम चीन से 1–2 से हार गई। गोलरहित पहले क्वार्टर के बाद रानी ने 19वें मिनट में भारत को बढत दिलाई लेकिन तीसरे क्वार्टर में यू कियान ने चीन के लिये बराबरी का गोल दागा। वांग मेंगयू ने आखिरी क्वार्टर में विजयी गोल किया। मैच की शुरूआत काफी धीमी रही और अधिकांश खेल मिडफील्ड में ही हुआ। चीन को पहले क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने गोल नहीं होने दिया।

दूसरे क्वार्टर में रानी ने 19वें मिनट में भारत को बढत दिलाई। चीन ने पलटवार पर पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन सविता ने फिर उसे बचा लिया ।तीसरे क्वार्टर में चीन ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी। भारतीय डिफेंडरों ने अच्छा प्रदर्शन करके कई गोल बचाये लेकिन कियान ने बराबरी का गोल दाग दिया। आखिरी क्वार्टर में चीन ने पेनल्टी कार्नर पर विजयी गोल किया। भारतीय टीम अब सात अप्रैल को क्वार्टर फाइनल में जापान से खेलेगी। पिछले दो मैचों में उसे न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने हराया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़