हम अब भी संघर्ष कर रहे हैं और अब भी मुकाबले में हैं: मार्कस हैरिस

harris-says-difficult-to-score-runs-on-adelaide-pitch-insists-aussies-are-still-in-contest
[email protected] । Dec 7 2018 7:34PM

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में ‘संघर्ष कर रही है और अब भी मुकाबले में है’। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैरिस ने कहा कि उनकी टीम अब भी मैच में बनी हुई है।

एडीलेड। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में ‘संघर्ष कर रही है और अब भी मुकाबले में है’। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैरिस ने कहा कि उनकी टीम अब भी मैच में बनी हुई है। आस्ट्रेलिया ने भारत के 250 रन के जवाब में सात विकेट पर 191 रन बनाये हैं और वह अभी 59 रन पीछे है। हैरिस ने कहा, ‘‘उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। रन रेट दो रन के आसपास है इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमने भी अच्छी बल्लेबाजी की। यह हमारे लिये मुश्किल दिन था। रन बनाना आसान नहीं था, इसलिए मुझे लगता है कि हमने अच्छी चुनौती पेश की।’’

इसे भी पढ़ेंः आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से किसी भी तरह से भिड़ने की जरूरत नहीं लगती: कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेविस हेड ने अच्छी बल्लेबाजी की। पीटर हैंड्सकांब भी अच्छी स्थिति में लग रहा था और मिशेल स्टार्क ने भी आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं।’’ हैरिस ने कहा कि आस्ट्रेलिया अपना पलड़ा भारी रखकर हावी होना चाहता था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाये रखा और उन्हें रक्षात्मक रवैया अपनाने के लिये मजबूर किया। उन्होंने कहा, ‘‘आप गेंदबाजों को तभी दबाव में रख सकते हो अगर वे आपको उन्हें दबाव में लाने का मौका दें। विकेट आपको ऐसा खेलने का अवसर नहीं दे रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़