मोहन बागान के चुनाव कराने के लिए उच्च न्यायालय ने समिति नियुक्त की

HC appoints committee for holding Mohun Bagan club elections
[email protected] । Jul 19 2018 7:29PM

कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने मोहन बागान क्लब के दो गुटों के अदालत की शरण में आने के बाद 15 सितंबर को होने वाले क्लब के चुनाव के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है।

कोलकाता। कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने मोहन बागान क्लब के दो गुटों के अदालत की शरण में आने के बाद 15 सितंबर को होने वाले क्लब के चुनाव के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है।

न्यायमूर्ति शेखर बाबी सराफ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक गुट के दो सदस्य चुनावों के आयोजन में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों की मदद करेंगे। सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुशांत चटर्जी , दिलीप सेठ और असीम कुमार राय चुनाव कराएंगे और न्यायमूर्ति सराफ ने उनसे आग्रह किया है कि प्रक्रिया संभवत : 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाए। न्यायमूर्ति सराफ ने दोनों गुटों के वकीलों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद 129 साल पुराने इस क्लब के चुनाव कराने का फैसला किया। 

ये दो गुट मोहन बागान के अध्यक्ष स्वप्न सदन बोस और महासचिव अंजन मित्रा के समर्थक हैं। इन दोनों ने लंबे समय तक मिलकर क्लब का प्रशासन देखा लेकिन लगभग एक साल पहले अलग हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़