आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के टिकटों की भारी मांग

[email protected] । Oct 19 2016 4:44PM

अगले साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के टिकटों की भारी मांग है तथा कम से कम 60 देशों ने टिकटों के लिये आवेदन समय के दौरान 4,17,000 टिकटों के लिये आवेदन किया।

लंदन। अगले साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के टिकटों की भारी मांग है तथा कम से कम 60 देशों ने टिकटों के लिये आवेदन समय के दौरान 4,17,000 टिकटों के लिये आवेदन किया। आलम यह है कि 15 में से 11 मैचों के लिये तय से अधिक टिकटों की मांग की गयी है। बाकी टिकट 27 अक्तूबर दो बजे से आईसीसी की वेबसाइट पर बिक्री के लिये उपलब्ध रहेंगे। सबसे अधिक टिकटों की मांग भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया और फाइनल मैचों के लिये है। इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच शुरूआती मैच तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को भी अधिक से अधिक दर्शक देखना चाहते हैं। 

आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘केवल ब्रिटेन ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों ने इसमें दिलचस्पी दिखायी है। 15 में से 11 मैचों के टिकटों के लिये अधिक मांग से इस खेल और चैंपियन्स ट्राफी की लोकप्रियता का पता चलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अभी तक टूर्नामेंट के इतने अधिक टिकट बिक गये हैं। इससे हम अब बाकी टिकटों को बेचने और प्रत्येक मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ संभव माहौल तैयार करने पर ध्यान दे सकते हैं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़