हॉकी इंडिया ने एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी से पहले शिविर के लिये 48 खिलाड़ी चुने

Hockey India names 48 players for 21-day national camp ahead of the FIH men’s Champions Trophy in Breda
[email protected] । May 25 2018 7:05PM

हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड के ब्रेडा में होने वाली एफआईएच पुरूष चैम्पियंस ट्राफी से पहले 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिये 48 खिलाड़ियों को चुना। शिविर 28 मई से बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा।

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड के ब्रेडा में होने वाली एफआईएच पुरूष चैम्पियंस ट्राफी से पहले 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिये 48 खिलाड़ियों को चुना। शिविर 28 मई से बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा। तीन हफ्ते तक चले राष्ट्रीय शिविर के बाद 55 खिलाड़ियों के पूल से इन 48 का चयन किया गया जो अब मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन वाले शिविर में हिस्सा लेंगे। हरेंद्र ने कहा, ‘‘पिछले शिविर में हमने खिलाड़ियों के व्यक्तिगत कौशल पर ध्यान दिया था ताकि कम गलतियां हों। काफी ध्यान गोल स्कोरिंग और पेनल्टी कार्नर को बचाने पर दिया गया।’’ 

इन खिलाड़ियों में छह गोलकीपर और 14 डिफेंडर शामिल हैं। हरेंद्र ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ब्रेडा में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी में खेलने के लिये खिलाड़ी चुनने को हमारे पास बड़ा पूल है। इस बार यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का अंतिम चरण है तो हम पोडियम स्थान हासिल कर इतिहास का हिस्सा होना चाहेंगे। हमारा ध्यान इसी पर लगा होगा।’’

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

गोलकीपर: 

पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल, प्रशांत कुमार चौहान।

डिफेडर:

हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, वरूण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबाम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लकड़ा, नीलम संजीव जेस, दीप्सान टिर्की, गुरजिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, अमित गौड़ा, आनंद लकड़ा।

मिडफील्डर: 

मनप्रीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह खांगजुम, सुमित, सिमरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सरदार सिंह, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, राज कुमार पाल, अमोन मीराश टिर्की, धरमिंदर सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद।

फारवर्ड: 

एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, गुरजांत सिंह, मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, ए सुदेव बेलिमाग्गा, मोहम्मद रहील मौसीन, अरमान कुरैशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, परदीप सिंह, मनिनंदरजीत सिंह।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़