वनडे से बाहर किये जाने से टेस्ट की तैयारी के लिये और समय मिलेगा: रहाणे

I will get more time to prepare for the Test than being out of ODI: Rahane
[email protected] । May 28 2018 8:26PM

जिंक्य रहाणे काफी सकारात्मक खिलाड़ी हैं जो हर फैसले में से सकारात्मक चीज ढूंढ लेते हैं भले ही इसमें उनका भारत की सीमित ओवर की टीम से बाहर किया जाना शामिल हो।

मुंबई। अजिंक्य रहाणे काफी सकारात्मक खिलाड़ी हैं जो हर फैसले में से सकारात्मक चीज ढूंढ लेते हैं भले ही इसमें उनका भारत की सीमित ओवर की टीम से बाहर किया जाना शामिल हो। रहाणे का मानना है कि ब्रिटेन दौरे में सीमित ओवर चरण के लिये उनकी अनदेखी किये जाने से उन्हें एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिये ज्यादा समय मिल जायेगा। रहाणे ने सीएट क्रिकेट पुरस्कार समारोह के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि आपको खुद की तैयारी के लिये समय मिल जाये और स्पष्टता बहुत अहम है क्योंकि तब आप जानते हो कि आप वनडे टीम में नहीं हो और आपको सिर्फ इंग्लैंड में टेस्ट मैच ही खेलने हैं। मुझे अफगानिस्तान टेस्ट के लिये काफी समय मिल जायेगा और इसके बाद इंग्लैंड दौरा होगा। ’’।

हालांकि अगर वह थोड़े निराश भी होंगे तो वह इस भाव को दर्शाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा , ‘‘ नहीं , मैं बिलकुल भी हताश नहीं हूं। सच कहूं तो मैं कह सकता हूं कि यह मेरे लिये प्रेरणादायी है क्योंकि मैं वापसी की कोशिश में जुटा हूं। इस समय मेरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा है। मेरा अब भी मानना है कि मैं वापसी कर सकता हूं और छोटे प्रारूप में अच्छा कर सकता हूं और विश्व कप (2019) भी आने वाला है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘ मैं अब भी खुद पर भरोसा करता हूं। जब भी मुझे मौका मिला , मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज में मुझे (चार अर्धशतकीय पारियां खेलने के लिये) मैन आफ द सीरीज चुना गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने सचमुच अच्छा किया। दक्षिण अफ्रीका में टीम प्रबंधन ने मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहा और मैंने अच्छा किया इसलिये यह सिर्फ समय की बात है। मुझे अब भी भरोसा है कि मैं वापसी करूंगा और अपने देश के लिये छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करूंगा। ’’ रहाणे को लगता है कि पाकिस्तान ने भले ही इंग्लैंड को पहले टेस्ट में साढ़े तीन दिन में हरा दिया हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत के लिये चीजें आसान होंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़