MCC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट काउंड्रे लेक्चर देंगे ICC सीईओ रिचर्डसन

ICC CEO Richardson to deliver Cowdrey Lecture
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन छह अगस्त को लाडर्स पर 2018 मेरिलबोन क्रिकेट क्लब स्पिरिट आफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर देंगे।

लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन छह अगस्त को लाडर्स पर 2018 मेरिलबोन क्रिकेट क्लब स्पिरिट आफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर देंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिचर्डसन यह लेक्चर देने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे पूर्व खिलाड़ी होंगे।

उनसे पहले 2002 में बैरी रिचडर्स ने संबोधित किया था। यह व्याख्यान इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच लाडर्स पर टेस्ट वाले सप्ताह में होगा। अब तक रिची बेनो, कुमार संगकारा, क्लाइव लायड, इयान बाथम और ब्रायन लारा समेत कई दिग्गज इसमें संबोधित कर चुके हैं ।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़