आईसीसी ने कहा, भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है टीवी चैनल

ICC launches investigation into claims of match-fixing in Test cricket
[email protected] । May 28 2018 10:54AM

आईसीसी ने दावा किया कि अल जजीरा स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की उसकी जांच में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहा है। इस टीवी चैनल ने भारत , आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों से जुड़े मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाये हैं।

दुबई। आईसीसी ने दावा किया कि अल जजीरा स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की उसकी जांच में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहा है। इस टीवी चैनल ने भारत , आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों से जुड़े मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाये हैं। चैनल ने अपने स्टिंग आपरेशन में दावा किया है कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश उन टीमों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें पिछले दो वर्षों में मैच फिक्सरों ने प्रभावित किया।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘हमारी प्रसारकों से बात चल रही है जिसने हमारे सहयोग करने और जानकारी साझा करने के लगातार आग्रहों को नकारा है जिससे अब तक हमारी जांच में रूकावट पैदा हुई है।’ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि वह इन आरोपों को गंभीरता से ले रही है और उसने आज प्रसारित हुए इस पूरे स्टिंग आपरेशन को देखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़