आईसीसी ब्रिटेन में यूएफा को मिलने वाले कर छूट का अध्ययन करेगी

ICC to study UK’s tax exemption model for UEFA
[email protected] । Apr 26 2018 11:58AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की योजना उस कर छूट प्रणाली का अध्ययन करने की है जिसके तहत ब्रिटेन में फुटबाल चैम्पियंस लीग के लिए सरकार से यूएफा को कर छूट मिलती है ताकि भविष्य में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों का खाका तैयार किया जा सके।

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजना उस कर छूट प्रणाली का अध्ययन करने की है जिसके तहत ब्रिटेन में फुटबाल चैम्पियंस लीग के लिए सरकार से यूएफा को कर छूट मिलती है ताकि भविष्य में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों का खाका तैयार किया जा सके। इस मुद्दे पर आईसीसी के वित्त और वाणिज्यिक मामलों (एफएंडसीए) समिति की बैठक में चर्चा की गयी। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि, ‘‘आईसीसी का प्रबंधन ब्रिटेन में चैम्पियन्स लीग के लिए यूएफा को मिलने वाली कर छूट का अध्ययन कर रहा है और देख रहा कि क्या उसके समानांतर व्यवस्था तैयार की जा सकती है।’’ 

इस मौके पर बीसीसीआई ने अपना रवैये को दोहराया कि वह भारत में 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 में एकदिवसीय विश्वकप जैसे भविष्य में प्रस्तावित आईसीसी टूर्नामेंटों के संबंध में कर में छूट पाने का समाधान करने की कोशिश कर रहा है। आईसीसी ने भारत को पहले ही साफ कर दिया है कि जटिल कर संरचनाओं की वजह से भविष्य में भारत में होने वाले वैश्विक टूर्नामेंटों को दूसरी जगह स्थानां तरित किया जा सकता है। चौधरी ने कहा, ‘‘समझने की कोशिश करिये, यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ हैं। मामला अभी भी विचाराधीन है। जैसा कि आप जानते हैं, कर मामलों में लंबा समय लगता है, यहां तक ​​कि आकलन में भी काफी लंबा समय लगता है। चिंता मत करिये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़