Swiss Open : सेन पहले दौर में बाहर, श्रीकांत और मंजूनाथ अगले दौर में

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन की खराब लय जारी रही जिससे वह बुधवार को यहां स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गये जबकि सीनियर हमवतन किदाम्बी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं 2021 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत को चीन के वेंग होंग यांग को 21-16 15-21 21-18 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी और अब वह दूसरे दौर में हांगकांग के चेयूक यियू ली से भिड़ेंगे जिन्होंने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी सेन की चुनौती समाप्त की।
आठवें वरीय सेन 18-21 11-21 से मिली हार से पुरूष एकल स्पर्धा से बाहर हो गये। लेकिन मिथुन मंजूनाथ ने नीदरलैंड के जोरान क्वीकेल पर सीधे गेम में 21-8 21-17 से जीत दर्ज कर पुरूष एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। अब उनका सामना क्वालीफायर चीनी ताइपे के क्वालीफायर चिया हाओ ली से होगा। महिला युगल में सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीयता प्राप्त पुरूष युगल जोड़ी ने मलेशिया के जिन युआन बून और टिएन सि वोंग को 21-15 21-18 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित की।
अन्य न्यूज़