इंग्लैंड लायंस के 423 रन के जवाब में भारत ए की पारी लड़खड़ायी

India A innings faltered in reply to England Lions 423 runs
[email protected] । Jul 18 2018 8:21AM

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 62 रन की पारी के बाद भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए टीम चार विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रही है।

वोर्सेस्टर। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 62 रन की पारी के बाद भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए टीम चार विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 423 रन पर आल आउट गयी और पहली पारी के आधार पर भारत ए अब भी 279 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष हैं।

इंग्लैंड लायंस ने आज दिन की शुरूआत दो विकेट पर 290 रन से आगे से की। कल के नाबाद शतकवीर एलेस्टेयर कुक ने 180 रन की पारी खेली। उन्होंने डेविड मलान (74) के साथ 181 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और शाहबाज नदीम ने तीन विकेट लिये।

शॉ ने 82 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। मुरली विजय (08), मयंक अग्रवाल (04) और कप्तान करूण नायर जल्दी-जल्दी चलते बने। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 26) और ऋषभ पंत (नाबाद 37) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़