भारत ने उबेर कप में आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

India beat Australia 4-1 in Uber Cup
[email protected] । May 21 2018 5:15PM

साइना नेहवाल की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में आज यहां कमजोर आस्ट्रेलिया पर 4-1 की दमदार जीत दर्ज की।

बैकाक। साइना नेहवाल की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में आज यहां कमजोर आस्ट्रेलिया पर 4-1 की दमदार जीत दर्ज की। पहले मैच में कनाडा से 1-4 से हारने के बाद साइना और साथी खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की तथा पहले महिला युगल के अलावा सभी मैच जीते। विश्व में दसवें नंबर की साइना ने सुआन यु वेंडी चेन को 35 मिनट में 21-14, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलायी। मेघना जक्कामपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी हालांकि ग्रोन्या सोमरविले और रेनुगा वीरान से 13-21, 16-21 से हार गयी। 

इसके बाद 16 वर्षीय वैष्णवी रेड्डी जक्का ने जेनिफर टैम को 21-17, 21-13 से हराकर भारत को फिर से वापसी की। संयोगिता घोरपाड़े और प्राजक्ता सावंत ने दूसरे युगल मैच में लुईसा मा और एन लईस स्ली को 21-19, 21-11 से हराकर भारत को 3-1 से अजेय बढ़त दिलायी। गोवा की 19 वर्षीय अरुणा प्रभुदेसाई ने इसके बाद जेसिली फुंग को केवल 18 मिनट में 21-6, 21-7 से करारी शिकस्त दी। भारत नाकआउट के लिये क्वालीफाई कर पाता है या नहीं, यह बुधवार को जापान के खिलाफ होने वाले उसके मुकाबले के बाद ही तय हो पाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़