भारत ने महिला विश्व टीम स्क्वाश में मैक्सिको को हराया

[email protected] । Nov 30 2016 11:58AM

भारत ने मिस्र से पहले मैच में मिली हार को भुलाकर विश्व महिला टीम स्क्वाश चैंपियनशिप में मैक्सिको को 3-0 से हराया। इस जीत से भारत ने पूल ए से अंतिम आठ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।

पेरिस। भारत ने मिस्र से पहले मैच में मिली हार को भुलाकर विश्व महिला टीम स्क्वाश चैंपियनशिप में मैक्सिको को 3-0 से हराया। इस जीत से भारत ने पूल ए से अंतिम आठ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। सुनयना कुरूविला ने डिना एंगुइयानो गोमेज को हराकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी जिसके बाद दीपिका पल्लिकल कार्तिक ने लुज लोपेज को सीधे गेम में हराया। 

भारत की नंबर एक खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने डियाना गर्सिया को हराकर भारत को जीत दिलायी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़