भारत-न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए कोर टीम घोषित, नीशाम को जगह नहीं

India-New Zealand series announced for the core team

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलेगी जिसकी शुरूआत 22 अक्तूबर को मुंबई में होगी। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी होगी।

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नौ सदस्यीय कोर टीम की घोषणा की जिसमें आलराउंडर जिमी नीशाम को जगह नहीं दी गई है। टीम में छह अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड ए टीम से जोड़े जाएंगे जो अभी भारत का दौरा कर रहे हैं। जून में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे नीशाम और बल्लेबाज नील ब्रूम को टीम से बाहर कर दिया गया है।

कोच माइक हेसन ने कहा, ‘‘जिन नौ खिलाड़ियों को हमने चुना है वे पिछले कुछ समय से हमारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और सभी को भारत में खेलने का अनुभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कई शीर्ष खिलाड़ी पहले ही भारत में खेल रहे हैं इसलिए दो हिस्सों में टीम का चयन करना मददगार होगा।

छह स्थान बचे हैं जो न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ियों को प्रेरित करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’’

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलेगी जिसकी शुरूआत 22 अक्तूबर को मुंबई में होगी। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी होगी। न्यूजीलैंड ए की टीम फिलहाल भारत ए के खिलाफ श्रृंखला खेल रही है जिसमें दो प्रथम श्रेणी मैच और पांच एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। यह दौरा 15 अक्तूबर को खत्म होगा। टीम 12 अक्तूबर को भारत रवाना होगी।

टीम के नौ खिलाड़ी इस प्रकार हैं: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रोस टेलर।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़