सालाना अपडेट के बाद ICC टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है भारत

ICC
प्रतिरूप फोटो

सालाना अपडेट के बाद भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची।आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सालाना अपडेट 2017 . 18 के नतीजों में जुड़ेगा। इसमें मई 2020 से खेले गए सभी मैचों को सौ फीसदी और दो साल पहले के मैचों को 50 फीसदी रेटिंग मिली है।

दुबई। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर भारत पहले स्थान पर बना हुआ है। रैंकिंग गुरूवार को जारी की गई। भारत एक रेटिंग अंक समेत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे। वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रही न्यूजीलैंड के 120 अंक है। उसके 18 टेस्ट में दो रेटिंग अंक समेत कुल 2166 अंक हैं। भारत ने पिछले साल आस्ट्रेलिया को 2 . 1 और इंग्लैंड को 3 . 1 से हराया। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को 2 . 0 से मात दी।

इसे भी पढ़ें: जापान की जनता की तोक्यो ओलंपिक रद्द करने की मांग? IOC ने दिया यह जवाब

आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सालाना अपडेट 2017 . 18 के नतीजों में जुड़ेगा। इसमें मई 2020 से खेले गए सभी मैचों को सौ फीसदी और दो साल पहले के मैचों को 50 फीसदी रेटिंग मिली है। इंग्लैंड 109 रेटिंग अंक लेकर तीसरे और आस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान के 94 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज 84 अंक लेकर छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर हैजिनके क्रमश: 80 और 78 अंक हैं। भारत और न्यूजीलैंड साउथम्प्टन में 18 से 22 जून तक पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़