भारत के कुश्ती अभियान की निराशजनक शुरूआत
रियो ओलंपिक में भारत के कुश्ती अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जब रविंदर खत्री ग्रीकोरोमन वर्ग की 85 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए।
रियो डि जिनेरियो। रियो ओलंपिक में भारत के कुश्ती अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जब रविंदर खत्री ग्रीकोरोमन वर्ग की 85 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए। खत्री पहले दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाए और उन्हें अपने शुरूआती मुकाबले में ही हंगरी के विक्टर लोरिंज के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। हंगरी के खिलाड़ी ने भारत के 24 वर्षीय खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हराया।
खत्री इससे पहले ओलंपिक में जगह बनाने के मामले में भाग्यशाली रहे थे क्योंकि कजाखस्तान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी किर्गिस्तान के केनझीव झनारबेक डोप परीक्षण में विफल रहे थे। एथेंस ओलंपिक 2004 में मौसम खत्री के क्वालीफाई करने के बाद यह पहला मौका है जब भारत के दो ग्रीको रोमन पहलवानों ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है। खत्री के जल्दी बाहर होने के बाद भारत की उम्मीदें अब 98 किग्रा वर्ग में हरदीप सिंह से हैं जो कल चुनौती पेश करेंगे।
अन्य न्यूज़