2019 विश्व कप में भारत का पहला मैच चार जून को दक्षिण अफ्रीका से

India''s first match in the 2019 World Cup on June 4 from South Africa
[email protected] । Apr 24 2018 5:43PM

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा लेकिन हमें 15 दिन का अंतर रखना होगा और विश्व कप 30 मई से शुरू होगा।

कोलकाता। भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरूआत दो जून की बजाय चार जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा क्योंकि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा। विश्व कप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच यूनाईटेड किंगडम में खेला जाएगा। इस मसले पर आज यहां आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई। 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा लेकिन हमें 15 दिन का अंतर रखना होगा और विश्व कप 30 मई से शुरू होगा। इसलिए 15 दिन का अंतर रखने के लिये हम चार जून को ही पहला मैच खेल सकते हैं। इससे पहले हमें दो जून को पहला मैच खेलना था लेकिन हम उस दिन नहीं खेल सकते हैं।’’

दिलचस्प बात यह है इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरूआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है। विश्व कप 2015 में आस्ट्रेलिया (एडिलेड) और चैंपियन्स ट्राफी 2017 (बर्मिंघम) में भी ऐसा हुआ था। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू में मुकाबला नहीं होगा। यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन (विश्व कप 1992 की तरह जिसमें सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी) आधार पर होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़