डेनमार्क ओपन में भारत का सफर समाप्त, एक ही दिन में बाहर हुए तीनों खिलाड़ी

india-s-journey-ends-in-denmark-open-all-three-players-out-in-a-single-day
[email protected] । Oct 18 2019 3:17PM

वह चाइना ओपन के दूसरे और कोरिया ओपन के पहले दौर में हार गई थी। भारत के समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और पुरूष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई।

ओडेन्से। विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू, बी साई प्रणीत और समीर वर्मा के सीधे गेमों में हारने के साथ ही 775000 डालर ईनामी राशि के डेनमार्क ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। पांचवीं वरीयता प्राप्त ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को कोरियाई प्रतिद्वंद्वी अन सी यंग ने दूसरे दौर में 40 मिनट में 21 . 14, 21 . 17 से हराया। अगस्त में स्विटजरलैंड में विश्व चैम्पियनशिप में खिताब जीतने के बाद यह सिंधू की शुरूआती दौर में लगातार तीसरी हार है। 

इसे भी पढ़ें: डच बैडमिंटन ओपन में खेलेंगे वर्मा बंधु, नजरें खिताब जीतने पर

वह चाइना ओपन के दूसरे और कोरिया ओपन के पहले दौर में हार गई थी। भारत के समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और पुरूष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई। समीर को ओलंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग ने 21 . 12, 21 . 10 से हराया।

इसे भी पढ़ें: तेज धावक हिमा और कोच गोपीचंद ने PSPB मैराथन को झंडी दिखायी

वहीं थाईलैंड ओपन चैम्पियन सात्विक ओर चिराग को छठी वरीयता प्राप्त चीन के हान चेंग केइ और झोउ हाओ दोंग ने 21 . 16, 21 . 15 से मात दी। प्रणीत को दो बार के विश्व चैम्पियन जापान के केंतो मोमोता ने 21 . 6, 21 . 14 से हराया। प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया के चान पेंग सून और गोह लियू यिंग से 24 . 26, 21 . 13, 11 . 21 से हारकर बाहर हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़