थॉमस कप में भारत ने रचा इतिहास, डेनमार्क को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Thomas Cup
Twitter
निधि अविनाश । May 14 2022 8:55AM

73 साल के इतिहास में पहली बार भारत थॉमस कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत की ओर से एचएस प्रणॉय ने निर्णायक 5वें मैच में अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिया जिससे भारतीय टीम ने 2-2 की बराबरी पर आ चुके मैच में 3-2 से जीत दर्ज कर ली।

बैडमिंटन में भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर लिया है। शुक्रवार को बैंकॉक में खेले जा रहे थॉमस कप टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने डेनमार्क को 3-2 से हराया है। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि 73 साल के इतिहास में पहली बार भारत थॉमस कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत की ओर से एचएस प्रणॉय ने निर्णायक 5वें मैच में अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिया जिससे भारतीय टीम ने 2-2 की बराबरी पर आ चुके मैच में 3-2 से जीत दर्ज कर ली। 

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और एचएस प्रणय उन लोगों में शामिल है जिन्होंने डेनमार्क के खिलाफ थॉमस कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलाई। बता दें कि श्रीकांत का थॉमस कप 2022 में एक सही रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने अब तक अपने सभी 5 मैच जीते हैं, जबकि प्रणय ने दो बार जीत हासिल की है।भारत ने साल 1979 के बाद से कभी भी सेमिफाइनल में जगह नहीं बनाई थी लेकिन जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम ने  2016 के चैम्पियन डेनमार्क को हरा दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़