भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी में Chinese Taipei को 18-0 से रौंदा

Junior Asia Cup Hockey
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल (19वें, 29वें, 30वें, 59वें मिनट) और अमनदीप (38वें, 39वें, 41वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई जबकि बॉबी सिंह धामी (10वें और 46वें मिनट), आदित्य अर्जुन ललागे (37वें और 39वें मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (10वें और 59वें मिनट) ने दो-दो गोल किए।

गत चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां सुल्तान कबूस यूथ कॉम्प्लेक्स में चीनी ताइपे पर 18-0 की बेजोड़ जीत के साथ पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के डिफेंस को भेदने में लगातार कामयाबी हासिल की और गोल दागे। भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल (19वें, 29वें, 30वें, 59वें मिनट) और अमनदीप (38वें, 39वें, 41वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई जबकि बॉबी सिंह धामी (10वें और 46वें मिनट), आदित्य अर्जुन ललागे (37वें और 39वें मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (10वें और 59वें मिनट) ने दो-दो गोल किए।

शारदा नंद तिवारी (11वें), अंगद बीर सिंह (37वें), आमिर अली (51वें), बोबी पूवन्ना चंदूरा (54वें) और योगंबर रावत (60वें) ने भी एक-एक गोल दागकर पूल के ए के मुकाबले को एकतरफा बनाया। भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा जबकि शनिवार को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और रविवार को थाईलैंड से भिड़ेगी। भारत का लक्ष्य यहां टूर्नामेंट जीतकर इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना होगा। टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में जगह बनाने वाली टीम दिसंबर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़