भारतीय मुक्केबाजी परिषद डब्ल्यूबीओ में शामिल

भारत में पेशेवर मुक्केबाजों की लाइसेंसिंग संस्था भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) को विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) ने शामिल कर दिया गया है।

नयी दिल्ली। भारत में पेशेवर मुक्केबाजों की लाइसेंसिंग संस्था भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) को विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) ने शामिल कर दिया गया है। प्यूर्तोरिका में हुए डब्ल्यूबीओ के वार्षिक सम्मेलन में भारत को इस संस्था में शामिल करने के साथ उसे मतदान का अधिकार भी दिया गया है। आईबीसी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने उस बैठक में हिस्सा लिया जिसमें भारतीय संस्था का डब्ल्यूबीओ के संस्थापक चेयरमैन लुई बातिस्ता सलास ने स्वागत किया। 

राजा ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय मुक्केबाजी परिषद का डब्ल्यूबीओ में औपचारिक स्वागत किया गया। इससे भारतीय मुक्केबाजों का डब्ल्यूबीओ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का रास्ता साफ होगा तथा वे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और डब्ल्यूबीओ विश्व खिताब के लिये प्रतिस्पर्धा करने के योग्य होंगे।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़