ग्रीम स्वान ने की टीम इंडिया की तारीफ, कहा- किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी भारतीय टीम

ग्रीम स्वान

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है। ’’

कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने बुधवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेटने की काबिलियत रखता है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने स्वान पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज में थे जब भारत की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने मेजबानों को पस्त कर दिया था और मिलकर 40 में से 33 विकेट चटकाये थे जिससे टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से वाइटवाश की थी। स्वान ने सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ चैट शो में कहा, ‘‘मुझे यह शानदार लगा था और मैंने उस समय कहा था कि यह भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है। ’’

इसे भी पढ़ें: विंडिज कोच फिल सिमन्स ने कहा, जीत में लंबे समय तक की तैयारियों ने अहम भूमिका निभाई

वेस्टइंडीज ने कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बहाल होने के बाद साउथम्पटन में पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। स्वान ने कहा कि इंग्लैंड ने शायद वो श्रृंखला नहीं देखी होगी और उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड को टीम से बाहर रखकर गलत चयन किया। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड तब एशेज खेल रही थी, उन्होंने इसे नहीं देखा होगा। हम वहां थे और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अद्भुत फार्म में था। जसप्रीत बुमराह उस श्रृंखला में शानदार फार्म में था। ’’ स्वान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हल्के में लिया और उन्होंने गलत टीम चुनी। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्राड को बाहर कर गलत टीम चयन किया। मैं इसे लगातार कहता रहूंगा। स्टुअर्ट ब्राड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को धारहीन बना दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़