भारतीय जूनियर महिला टीम ने स्पेन को 3-2 से हराया

भारत की जूनियर महिला टीम ने चल रहे पांच देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन को 3–2 से शिकस्त दी। मेजबान टीम ने 15वें मिनट में क्लारा वाईकार्ट के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी।

वेलेंशिया। भारत की जूनियर महिला टीम ने चल रहे पांच देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन को 3–2 से शिकस्त दी। मेजबान टीम ने 15वें मिनट में क्लारा वाईकार्ट के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन भारत ने जल्द ही 28वें मिनट में ज्योति के गोल से बराबरी हासिल कर स्कोर 1–1 कर लिया जो पहले हाफ तक कायम रहा। दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और रितु ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को आगे कर दिया। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी क्योंकि स्पेन को दो मिनट बाद ही स्ट्रोक मिला जिस पर क्लारा ने कोई गलती नहीं की और स्कोर 2–2 से बराबरी पर आ गया। 

दोनों टीमों ने मिडफील्ड पर एक दूसरे को पस्त करने की कोशिश की लेकिन मौकों के बावजूद दोनों अगले 20 मिनट तक गोल नहीं कर सकीं। मैच के अंतिम 10 मिनट में भारत ने अपने खेल में सुधार किया और उसे 62वें मिनट में फायदा मिला। संगीता कुमारी के गोल से भारत को बढ़त मिली और यह गोल विजयी साबित हुआ। भारतीय महिला जूनियर टीम अब 27 अक्तूबर को जर्मनी से भिड़ेगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़