भारतीय महिला T20 विश्व कप से पहले स्मृति मंधाना ने किया यह खुलासा

21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए स्मृति मंधाना ने कहा कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी।वर्ष 2017 विश्व कप फाइनल में भारत ने सात विकेट 28 रन के अंदर गंवा दिये थे और टीम इंग्लैंड से नौ रन से हार गयी थी।
दुबई। फार्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि मध्यक्रम की अनिरंतरता को देखते हुए भारत की शीर्ष चार खिलाड़ियों को 21 फरवरी से आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। भारत के मध्यक्रम का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है और लगातार विफलताओं का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें: पाक क्रिकेटर ने फिटनेस टेस्ट में खोया अपना आपा, गुस्से में ट्रेनर के सामने उतारे कपड़े
वर्ष 2017 विश्व कप फाइनल में भारत ने सात विकेट 28 रन के अंदर गंवा दिये थे और टीम इंग्लैंड से नौ रन से हार गयी थी। वहीं हाल में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 144 रन पर सिमट गयी थी जबकि एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 115 रन था। मंधाना ने कहा, ‘‘मध्यक्रम में निश्चित रूप से सुधार किया जा सकता है। ’’
वर्ष 2018 महिला टी20 विश्व कप में 1,000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय मंधाना हाल में आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में शीर्ष रन स्कोरर भी रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कुछ चीजें अब भी हैं जिन्हें हमें अपने बल्लेबाजी लाइन अप में देखना हैं और हम ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मध्यक्रम की मदद का सबसे बढ़िया तरीका है कि शीर्ष क्रम 20 ओवर तक बल्लेबाजी करे। मुझे लगता है कि शीर्ष चार खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है। ’’
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज
मंधाना ने कहा, ‘‘हमें कोशिश करनी होगी कि हम 16वें या 17वें ओवर तक आउट नहीं हों और अगर हम 20वें ओवर तक डटे रहेंगे तो समस्या निपट जायेगी। ’’मंधाना शुक्रवार को आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गयीं थी। भारतीय टीम 21 फरवरी को चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगी।
अन्य न्यूज़













