भारतीय शटलर साइना नेहवाल घुटने की सर्जरी करायेगी

रियो ओलंपिक खेलों से शुरूआती दौर में बाहर होने वाली साइना घुटने की सर्जरी करायेगी। साइना दूसरे मैच में यूक्रेन की मारीजा उलीटीना से सीधे गेम में हार गयी थी। बाद में उसने खुलासा किया था कि उसके घुटने में सूजन थी।

मुंबई। रियो ओलंपिक खेलों से शुरूआती दौर में बाहर होने वाली भारतीय शटलर साइना नेहवाल घुटने की सर्जरी करायेगी। वर्ष 2012 लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी साइना ने शहर के अस्पताल में सर्जरी के समय की घोषणा करते हुए अपने ‘प्रीस्क्रीपशन पेज’ की फोटो भी ट्वीट की।

साइना ने ट्वीट किया, ''शनिवार सुबह छह बजे सर्जरी होगी, दोस्तों प्लीज मेरे लिये प्रार्थना कीजिये।’’ साइना ग्रुप चरण के दूसरे मैच में यूक्रेन की मारीजा उलीटीना से सीधे गेम में हार गयी थी। बाद में उसने खुलासा किया था कि उसके घुटने में सूजन थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़