भारतीय टीम ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया: लैंगर

indian-team-overcame-us-in-every-department-of-the-game-says-langer
[email protected] । Dec 11 2018 5:22PM

लैंगर ने कहा,‘‘ पिछले तीन टेस्ट में से दो में ऑस्ट्रेलिया ने जुझारूपन दिखाया जिससे दुबई में हम ड्रा करने में सफल रहे जबकि कल करीबी मैच में हारे। हम युवा टीम के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे है।’’

एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में 31 रन से मिली हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती की तारीफ करने के साथ यह भी माना कि भारतीय टीम ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया।  लैंगर ने उम्मीद जतायी की पर्थ के नये स्टेडियम में होने वाले श्रृंखला के दूसरे मैच में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। नये स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच होगा। 

लैंगर ने पर्थ रवाना होने से पहले मंगलवार को कहा, ‘‘मैच हारने वाले कई कोच यही बात कहते हैं कि मैच में उनके लिए कई साकारात्मक पहलू रहे। हम काफी करीब पहुंचे। मैच में कुछ ऐसे मौके थे जहां से हम अपनी पकड़ मजबूत कर सकते थे लेकिन कुल मिलाकर हमने कड़ी टक्कर दी। हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, हम जोश से भरे थे। हमने अच्छे कैच लपके लेकिन साझेदारी में शायद उतना समय नहीं दे सके जितना हम बल्लेबाजों से उम्मीद कर रहे थे।’’

यह भी पढ़ें: भारत की तुलना में आस्ट्रेलिया को अधिक रास आएगा पर्थ : पोंटिंग

लैंगर ने कहा,‘‘ पिछले तीन टेस्ट में से दो में ऑस्ट्रेलिया ने जुझारूपन दिखाया जिससे दुबई में हम ड्रा करने में सफल रहे जबकि कल करीबी मैच में हारे। हम युवा टीम के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे है।’’ उन्होंने कहा कि पांचवें दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी थी और ऑस्ट्रेलिया रिकार्ड लक्ष्य को हासिल करने के करीब था। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता था समय बढ़ने के साथ इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होगा। दुर्भाग्य से हम साझेदारी कायम करने में सफल नहीं रहे क्योंकि हम अहम मौकों पर विकेट गंवा रहे थे। अगर चौथे दिन हमने दो या तीन विकेट खोये होते तो आखिरी दिन पूरी तरह से अलग खेल होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़