भारतीय महिला फुटबॉल टीम तीन देशों के टूर्नामेंट में स्वीडन से हारी, 0-1 से मिली शिकस्त

Indian womens football
Prabhasakshi

भारतीय महिला फुटबॉल टीम तीन देशों के टूर्नामेंट में स्वीडन से हारी। बुधवार की रात को खेले गये मैच स्वीडन की तरफ से एकमात्र गोल मिडफील्डर लिन विकियस ने 96वें मिनट में किया।भारत ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और गोल करने के कई अवसर बनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक आखिर में उसे महंगी पड़ी।

स्टाकहोम। भारतीय महिला फुटबॉल टीम कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में गोल खाने के कारण तीन देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट में स्वीडन से 0-1 से हार गयी। बुधवार की रात को खेले गये मैच स्वीडन की तरफ से एकमात्र गोल मिडफील्डर लिन विकियस ने 96वें मिनट (इंजुरी टाइम के छठे मिनट) में किया। भारत ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और गोल करने के कई अवसर बनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक आखिर में उसे महंगी पड़ी। भारत को पहला बड़ा मौका मैच के 12वें मिनट में मिला जब मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने अपनी टीम की साथी मार्टिना थोकचोम से मिले पास पर करारा शॉट जमाया लेकिन वह सीधे गोलकीपर के पास चला गया।

इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ 30 साल का इंतजार, श्रीलंका ने जीता ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज

मनीषा को35वें मिनट में फिर से गोल करने का मौका मिला, लेकिन स्वीडिश रक्षापंक्ति ने उनका प्रयास विफल कर दिया। स्वीडिश गोलकीपर एम्मा होल्मग्रेन ने इसके बाद 40वें मिनट में भारत का एक और मौका नाकाम किया। दूसरी तरफ भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान सतर्क थी। जब यह लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा तब विकियस ने स्वीडन के लिये महत्वपूर्ण गोल किया। भारत अपने अगले मैच में 25 जून को अमेरिका से भिड़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़