मुक्केबाज नीरज की आमिर से होगी भिड़ंत, बोले- पाक पर भारत की जीत से प्रेरणा लूंगा

indias-win-over-pakistan-at-world-cup-will-serve-as-inspiration-says-neeraj
[email protected] । Jun 20 2019 2:44PM

पेशेवर मुक्केबाज गोयत डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेलट खिताब जीत चुके हैं और 12 जुलाई को दो बार के विश्व चैम्पियन और ओलंपिक रजत पदकधारी के सामने होंगे।

नयी दिल्ली। नीरज गोयत अगले महीने सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैम्पियनशिप में पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान से भिड़ेंगे और इसके लिये वह भारत की क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर मिली जीत से प्रेरणा लेना चाहेंगे। पेशेवर मुक्केबाज गोयत डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेलट खिताब जीत चुके हैं और 12 जुलाई को दो बार के विश्व चैम्पियन और ओलंपिक रजत पदकधारी के सामने होंगे। रविवार को भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर 89 रन की जीत के बाद नीरज और आमिर के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गयी।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मेरीकॉम लेंगी सन्यास

आमिर ने कहा कि वह पाकिस्तान की हार का बदला नीरज को हराकर लेगा जबकि इस भारतीय मुक्केबाज ने जबाब दिया ‘सपने देखते रहो’। नीरज ने कहा कि आमिर ने कहा कि विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद यह बाउट अब काफी अहम हो गयी है और मैंने भी जवाब दे दिया। मेरे लिये भारत की पाकिस्तान पर जीत प्रेरणा का काम करेगी। एक तरीके से भारतीय टीम ने इसकी शुरूआत की और मैं 12 जुलाई को इसे समाप्त करूंगा। उन्होंने कहा कि थोड़ा दबाव है। निश्चित रूप से हम दोनों अपने देश को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़