भारतीय जीएम इनियान ने सर्बिया में शतरंज टूर्नामेंट जीता

Indian GM Chess Iniyan
प्रतिरूप फोटो

भारतीय ग्रैंडमास्टर ने पांच जीत दर्ज की और चार ड्रा खेले। उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली। वह दूसरे स्थान पर रहे रूस के मास्टर मकारियान रूडिक से आधा अंक आगे रहे।

अरानडेलोवाक (सर्बिया)| भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान शनिवार को यहां पांचवें रूजना जोरा शतरंज टूर्नामेंट में नौ दौर में सात अंक जुटाकर विजेता रहे। उन्होंने हाल में स्पेन में ए टूर्नामेंट खेला था जिससे वह एक ईएलओ अंक जुटाने में सफल रहे थे।

उनकी मौजूदा फिडे रेटिंग 2556 अंक है। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने पांच जीत दर्ज की और चार ड्रा खेले। उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली। वह दूसरे स्थान पर रहे रूस के मास्टर मकारियान रूडिक से आधा अंक आगे रहे।

इसे भी पढ़ें: शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव से मिले दिल्ली के मुख्यमंत्री

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़