इशांत शर्मा ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया

[email protected] । Apr 21 2018 7:41PM
आईपीएल से नजरअंदाज किये गये इशांत शर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में पांच विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में आज अपने बल्ले से कमाल दिखाया और वह अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे।
लंदन। आईपीएल से नजरअंदाज किये गये इशांत शर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में पांच विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में आज अपने बल्ले से कमाल दिखाया और वह अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे। ससेक्स की तरफ से खेल रहे इशांत ने लीस्टरशर के खिलाफ लीस्टर में चल रहे मैच में पहली पारी में 66 रन बनाये जो किसी भी प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए दोनों में उनका उच्चतम स्कोर 31 रन था।
ससेक्स ने छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाये जिससे उसका स्कोर सात विकेट 240 रन हो गया था। इशांत ने यहीं पर क्रीज पर कदम रखा और माइकल बर्गेस के साथ आठवें विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी की। दिल्ली के इस क्रिकेटर ने तीन घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया और इस बीच 141 गेंदों का सामना करके छह चौके और एक छक्का लगाया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











