इटली ने स्पेन, वेल्स ने आस्ट्रिया को ड्रा पर रोका

पेरिस। डेनियेले डे रोस्सी के आखिरी क्षणों में किये गए गोल की मदद से इटली ने विश्व कप फुटबाल क्वालीफायर में स्पेन को ड्रा पर रोक दिया जबकि वेल्स और आस्ट्रिया का मुकाबला भी बेनतीजा रहा। स्पेन ने तूरिन में खेले गए मैच में शुरू ही से दबदबा बना लिया था लेकिन 55वें मिनट में गोलकीपर जियांलुइगी बुफोन की गलती टीम पर भारी पड़ी। अपना 164वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे बुफोन ने आगे बढकर सर्जिया बस्केट का शाट रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उछल गई और सेविला के विंगर वितोलो ने आसान गोल किया।
स्पेन की टीम यूरो 2016 के अंतिम 16 के मुकाबले में इटली से मिली हार का बदला चुकता कर लेती लेकिन उसे आखिरी मिनटों में एक पेनल्टी नहीं मिली। अल्बानिया ने एक अन्य मैच में लिश्टेनस्टेन को 2–0 से हराया। इसी ग्रुप में इजराइल ने मकदूनिया को 2–1 से मात दी। वियना में वेल्स ने आस्ट्रिया को ग्रुप डी के मुकाबले में 2–2 से ड्रा पर रोका। ग्रुप आई में क्रोएशिया ने कोसोवो को 6–0 से हराया। वहीं आइसलैंड ने फिनलैंड को 3–2 से मात दी।
अन्य न्यूज़