भ्रष्टाचार में फंसे जापान के ओलंपिक प्रमुख ताकेदा पद छोड़ेंगे

japanese-olympic-committee-head-resigns-amid-bribery-scandal
[email protected] । Mar 19 2019 5:58PM

सुनेकाजू ताकेदा कहा कि यह उनका खुद का फैसला है जो जापान ओलंपिक समिति के पक्ष में है। उन्होंने समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, ‘‘मैं जोओसी के भविष्य को युवा पीढ़ी के हाथ में सौपना चाहूंगा जो इसे तोक्यों ओलंपिक 2020 तक लेकर जाए। जून में अपने कार्यकाल के अंत में मैं अध्यक्ष और समिति के सदस्य के पद से हट जाऊंगा।''''

तोक्यो। भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे जापान ओलंपिक समिति के प्रमुख सुनेकाजू ताकेदा ने मंगलवार को कहा कि वह जून के बाद अपने पद से हट जाएंगे। ताकेदा ने कहा कि उनका कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है जिसके बाद वह आगे काम जारी नहीं रखेंगे। उन्होंने हालांकि एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों को नाकार दिया। ताकेदा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के शक्तिशाली सदस्य है और इसके विपणन आयोग के प्रमुख है। वह जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष के तौर पर इसके सदस्य है।

इसे भी पढ़ें: मैरीकॉम का लक्ष्य होगा 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना

उन्होंने कहा कि यह उनका खुद का फैसला है जो जापान ओलंपिक समिति के पक्ष में है। उन्होंने समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, ‘‘मैं जोओसी के भविष्य को युवा पीढ़ी के हाथ में सौपना चाहूंगा जो इसे तोक्यों ओलंपिक 2020 तक लेकर जाए। जून में अपने कार्यकाल के अंत में मैं अध्यक्ष और समिति के सदस्य के पद से हट जाऊंगा।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़