पेगुला ने मारिया सकारी को हराया, डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची

Jessica Pegula  maria Sakkari
प्रतिरूप फोटो
Social Media

जेसिका पेगुला ने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में मारिया सकारी को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने राउंड रॉबिन एकल अभियान 3-0 से समाप्त किया।

अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में मारिया सकारी को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने राउंड रॉबिन एकल अभियान 3-0 से समाप्त किया। पेगुला ने कैनकन में अभी तक सभी छह सेट जीते हैं और अब वह शनिवार को सेमीफाइनल में खेलेंगी।

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस तरह आठ मैचों में चली आ रही विजयी लय जारी रखी जिसमें पिछले महीने कोरिया ओपन में खिताबी जीत भी शामिल है। नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और एलीना रिबाकिना के बीच मुकाबले से ग्रुप का दूसरा सेमीफाइनलिस्ट तय होगा।

दूसरे ग्रुप में सेमीफाइनल के दो स्थान का फैसला अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉफ और विम्बलडन चैम्पियन मार्केटा वोंद्रोयूसोवा तथा चार बार की मेजर चैम्पियन इगा स्वियातेक और तीन बार की ग्रैंडस्लैम उप विजेता ओंस जाबेयूर के बीच होने वाले मुकाबलों से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़