जीतू राय ने आईएसएसएफ पिस्टल चैम्पियंस ट्राफी जीती

भारत के अनुभवी पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ चैम्पियंस ट्राफी जीत ली। जीतू ने सर्बिया के दमिर मिकेच को फाइनल में 29.6-28.3 से हराया।

नयी दिल्ली। भारत के अनुभवी पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) चैम्पियंस ट्राफी जीत ली। जीतू ने सर्बिया के दमिर मिकेच को फाइनल में 29.6-28.3 से हराया। इसके साथ ही उन्हें 5000 यूरो नकद पुरस्कार भी मिला। आईएसएसएफ राइफल चैम्पियंस ट्राफी रूस के सर्जेइ कामेनस्की ने जीती। 

चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन विश्व कप फाइनल के बाद हुआ। विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले सभी निशानेबाज इसमें भाग ले सकते थे जिन्हें 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में से चुनना था। मैच एलिमिनेशन प्रारूप में कराये गए और पहले चार शाट के बाद सबसे कम स्कोर वाला निशानेबाज बाहर हो गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़