ज्योति, अर्जुन प्रधान Kochi Marathon में एलीट महिला और पुरुष वर्ग की चुनौती की करेंगे अगुवाई

marathon
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

हाफ मैराथन में पुरुषों में अमरजीत सिंह चावला और महिलाओं में लता अलीमचंदानी के प्रदर्शन पर नजरें होगी।चावला दृष्टिबाधित धावक हैं लेकिन उन्होंने 146 हाफ मैराथन और 229 दौड़ में भाग लिया है। लता 60 साल से अधिक की उम्र में विश्व मैराथन मेजर पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला है। इस आयोजन की कुल पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये है।

कोच्चि। राष्ट्रीय चैंपियन ज्योति गावटे और अर्जुन प्रधान सोमवार को यहां कोच्चि मैराथन 2023 में क्रमश: महिला और पुरुष एलीट वर्ग में चुनौती का नेतृत्व करेंगे। मैराथन की शुरुआत यहां के महाराजा कॉलेज ग्राउंड से होगी।मैराथन (42.195 किमी) के अलावा इस दौरान हाफ मैराथन (21.097 किमी), 10 किमी रन और तीन किमी ग्रीन रन की अन्य तीन श्रेणियों में दौड़ का आयोजन होगा। मैराथन में भाग लेने के लिए 20 राज्यों के छह हजार ज्यादा धावकों ने पंजीकरण कराया है।

नयी दिल्ली मैराथन की विजेता ज्योति (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 45 मिनट 48 सेकंड) के सामने महिला एलीट वर्ग में अश्विनी जाधव और अर्पिता सैनी की चुनौती होगी। दोनों धावकों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हालांकि तीन घंटे से अधिक का है। पुरुषों के एलीट वर्ग में अर्जुन (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनदो घंटा 20 मिनट छह सेकंड) को अनिल कुमार यादव, विपुल कुमार और नीरज कुमार मौर्य जैसे धावकों से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

हाफ मैराथन में पुरुषों में अमरजीत सिंह चावला और महिलाओं में लता अलीमचंदानी के प्रदर्शन पर नजरें होगी।चावला दृष्टिबाधित धावक हैं लेकिन उन्होंने 146 हाफ मैराथन और 229 दौड़ में भाग लिया है। लता 60 साल से अधिक की उम्र में विश्व मैराथन मेजर पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला है। इस आयोजन की कुल पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़