बल्लेबाज केएल राहुल पहले टेस्ट मैच से पूर्व बुखार से पीड़ित

KL Rahul down with fever
[email protected] । Jul 24 2017 3:04PM

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से दो दिन पूर्व बुखार से पीड़ित हो गये हैं।

गाले। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से दो दिन पूर्व बुखार से पीड़ित हो गये हैं। राहुल ने कोलंबो में अभ्यास मैच में अर्धशतक जमाया था जो उनका चोट से उबरने के बाद पिछले तीन महीनों में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था।वह अब बुखार से पीड़ित हैं और कल कोलंबो से टीम के साथ यहां नहीं आये। वह अभ्यास सत्र में भी नहीं पहुंचे जिससे उनका तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। अगर वह स्वस्थ नहीं हो पाते हैं तो फिर शिखर धवन और अभिनव मुकुंद भारत की तरफ से पारी का आगाज कर सकते हैं। टीम के अन्य नियमित सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी श्रृंखला से ठीक पहले बाहर हो गये थे। 

उन्होंने कहा था कि वह कलाई की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबरे हैं। श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पिछले सप्ताह 54 रन बनाने के बाद राहुल ने कहा था कि वह अपनी फिटनेस को लेकर नर्वस हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘आप जानते हो कि आप शारीरिक तौर पर फिट हो और आपने वह किया जो कर सकते थे। आपने कड़ी मेहनत की, आप मजबूत और फिट महसूस कर रहे हो। लेकिन दिमाग हमेशा आपसे कहता है कि अगर फिर से ऐसा हो गया तो क्या होगा। अगर फिर से आपको तीन महीने तक ऐसी स्थिति से गुजरना पड़े।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़