कोहली शीर्ष पर कायम, बुमराह टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

Kohli retains second position in Bumrahah T20 ranking
[email protected] । Sep 17 2017 5:35PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। कोहली दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से 39 अंक की बढ़त बनाये हैं जबकि वेस्टइंडीज के इविन लुई ने एक पायदान के फायदे के बाद करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया।

लाहौर में हाल में इंडिपिडेंस कप सीरीज में विश्व एकादश पर 2-1 की जीत में ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ प्रदर्शन से पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 21 पायदान की उछाल से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंचे। गेंदबाजों की सूची में बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें पाकिस्तान के इमाद वसीम शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 10वें स्थान पर बरकरार हैं।

वेस्टइंडीज ने बीती रात चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड पर 21 रन की जीत के बाद भारत टीम रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम है। वेस्टइंडीज की टीम बीती रात मैच से पहले 117 अंक से चौथे स्थान पर थी लेकिन अब उसके 120 अंक हो गये हैं जिससे वह तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने चार अंक गंवा दिये जिससे वह 119 अंक से दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़