कोहली ने विश्व कप में IPL शैली का प्लेऑफ लाने का समर्थन किया

kohli-supports-ipl-style-playoff-for-world-cup

प्रबल दावेदार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन मैच के दिन खराब प्रदर्शन से भारत की विश्व कप उम्मीद टूट गयी और कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी को भविष्य में नाकआउट चरण में आईपीएल शैली का प्लेआफ लाने का सुझाव दिया। कोहली ने स्वीकार किया कि भारत ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 45 मिनट में ही मैच गंवा दिया था जिससे करोड़ों दर्शकों की उम्मीदें टूट गयी थीं जबकि टीम लीग चरण में शीर्ष पर रही थी।

मैनचेस्टर। प्रबल दावेदार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन मैच के दिन खराब प्रदर्शन से भारत की विश्व कप उम्मीद टूट गयी और कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी को भविष्य में नाकआउट चरण में आईपीएल शैली का प्लेआफ लाने का सुझाव दिया। कोहली ने स्वीकार किया कि भारत ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 45 मिनट में ही मैच गंवा दिया था जिससे करोड़ों दर्शकों की उम्मीदें टूट गयी थीं जबकि टीम लीग चरण में शीर्ष पर रही थी। 

यह पूछने पर कि क्या भविष्य में आईपीएल की शैली का प्लेआफ विकल्प होना चाहिए तो कोहली ने कहा कि कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाये। अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है तो मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सचमुच उचित बात है। आप नहीं जानते कि कब यह लागू हो जाये। 

इसे भी पढ़ें: गांगुली और लक्ष्मण ने उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, बताई हार की असली वजह

भारतीय कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि सेमीफाइनल प्रारूप का अपना ही मजा है क्योंकि इससे टूर्नामेंट में टीम का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रहता। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि यह चुनौती है और इन मैचों का अपना ही अलग तरह का मजा है क्योंकि आपका उसी दिन का खेल मायने रखता है। आप इससे पहले कैसा खेले हो यह मायने नहीं रखता। नया दिन होता है, नयी शुरूआत और अगर आप अच्छा नहीं करते तो आप घर जाओ। उन्होंने कहा कि इसलिये आपको स्वीकार करना होता है। सभी टीमों के पास अलग तरह की चुनौती होती है और उन्हें अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहिए और जो भी ऐसा करता है उसके हक में नतीजा होता है, जैसा कि आज आपने देखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़