लक्ष्मणन ने 10,000 मीटर का स्वर्ण पदक जीता

Lakshman won gold medal of 10000 meters

शानदार फार्म में चल रहे गोविंदन लक्ष्मणन ने यहां नेहरू स्टेडियम में 57वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिन पुरूषों की 10,000 मीटर रेस में जीत दर्ज कर दोहरी सफलता हासिल की।

चेन्नई। शानदार फार्म में चल रहे गोविंदन लक्ष्मणन ने यहां नेहरू स्टेडियम में 57वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिन पुरूषों की 10,000 मीटर रेस में जीत दर्ज कर दोहरी सफलता हासिल की। सेना के लक्ष्मणन ने यहां सोमवार को 5000 मीटर रेस में भी स्वर्ण पदक जीता था। चैम्पियनशिप में 296 अंकों के साथ रेलवे की टीम ऑवरआल पहले और 182 अंकों के साथ सेना की टीम दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में रेलवे की टीम अव्वल रहीं तो पुरुष एथलीटों में सेना ने बाजी मारी। रेलवे के 16 स्वर्ण पदक के मुकाबले सेना के एथलीटों ने 12 स्वर्ण जीते।

पुरूषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में नये मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले तमिलनाडु के संतोष कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट जबकि स्टीपलचेज में विजेता रही चिंता यादव को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का खिताब मिला। लक्ष्मणन के कोच एस लोगानाथन की बेटी एल सूर्या ने भी टूर्नामेंट में 10000 और 5000 मीटर की दौड़ में जीत दर्ज कर दोहरी सफलता हासिल की। त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकार्डधारी रंजीत महेश्वरी 15.94 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रही। इसमें केरल की के श्रीजितमोन ने 16.15 मीटर के साथ पहले स्थान पर रही। पुरुषों का 4 गुणा 100 रिले दौड. स्पर्धा सेना के नाम रहा तो वही 4 गुणा 400 रिले दौड़ को हरियाणा के एथलिटों ने जीता। महिलाओं की 800 मीटर की दौड़ में ओएनजीसी की ओलंपियन एम आर पोओवमा ने 2 मिनट 09.24 सेकेन्ड के समय में पांचवें स्थान पर रही। रेलवे की लिली दास ने 2 मिनट 04.51 सेकेन्ड के साथ स्वर्ण हासिल किया, दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की सिपा सरकार रहीं।

महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल में ओएनजीसी की प्रियंका ने स्वर्ण जीता तो वहीं हरियाणा की रविना और रेलवे की दीपमाला क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं।कर्नाटक की पूर्णिमा हेमब्रम 5,126 अंकों के साथ हिप्पैथलॉन में स्वर्ण हासिल किया तो वहीं सैम्या (रेलवे) और पश्चिम बंगाल की अवा खतुआ ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। पोल वॉल्ट में, रेलवे की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी वी एस सुरेखा केवल 3.60 मीटर की दूरी के साथ छठे स्थान पर रही। इस प्रतिस्पर्धा को कर्नाटक की ख्याती वखरिया ने 3.90 मीटर की दूरी तय कर सोने का तमगा हासिल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़