लक्ष्य सेन विश्व जूनियर बैडमिंटन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

lakshya-sen-to-spearhead-india-s-challenge-at-world-junior-badminton-championships
[email protected] । Oct 6 2018 5:14PM

मौजूदा एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन कनाडा के मारखम में पांच से 18 नवंबर तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

नई दिल्ली। मौजूदा एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन कनाडा के मारखम में पांच से 18 नवंबर तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में 24 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 13 बालक और 11 बालिकाएं है। बालिका वर्ग में भारतीय दल का नेतृत्व जूनियर रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज जाक्का वैश्नवी रेड्डी करेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के लिए चुने गये खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है जो पंचकुला में 16 से 31 अक्टूबर तक चलेगा।

विश्व चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन अखिल भारतीय रैंकिंग चयन टूर्नामेंट के आधार पर किया गया, जिसमें सितंबर में चंडीगढ़ में हुए योनेक्स सनराइज बैडमिंटन टूर्नामेंट और पंचकूला में हुए कृष्णा खेतान स्मारक टूर्नामेंट शामिल है। चयन समिति ने इन दोनों रैंकिंग टूर्नामेंटों में अर्जित किये गये अंकों के आधार पर टीम का चयन किया है। बालक वर्ग में केरल के किरण जॉर्ज और मध्य प्रदेश के आलाप मिश्रा ने एक समान 700 अंक जुटाए थे लेकिन दोनों के बीच हुए मुकाबलों में किरण भारी पड़े। महिला एकल में महाराष्ट्र कि माल्विका बानसोद दोनों प्रतियोगिताओं की विजेता रही और सबसे ज्यादा 1000 अंक जुटाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़