फोर्स इंडिया के पेरेज तीसरे स्थान पर, हैमिल्टन ने मारी बाजी

Lewis Hamilton ends win drought at Azerbaijan Grand Prix; Force India’s Sergio Perez finishes on podium
[email protected] । Apr 30 2018 8:54AM

फोर्स इंडिया के ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने फार्मूला वन अजरबैजान ग्रां प्री में यहां तीसरा स्थान हासिल कर फोर्स इंडिया के लिए 15 अंक हासिल किये।

बाकू। फोर्स इंडिया के ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने फार्मूला वन अजरबैजान ग्रां प्री में यहां तीसरा स्थान हासिल कर फोर्स इंडिया के लिए 15 अंक हासिल किये। पेरेज के साथी ड्राइवर एस्तेबान ओकोन हालांकि रेस पूरी नहीं कर सके। परेज का यह इस साल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिससे बूते टीम कंस्ट्रक्टर तालिका में छठे स्थान पर आ गयी। इससे पहले तीनों रेस में वह एक भी अंक नहीं जुटा सके थे। बहरीन ग्रां प्री में ओकोन ने दसवें स्थान पर रहते हुए एक अंक हासिल किया था।

गत विश्व चैम्पियन ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने दुर्घटनाओं से प्रभावित इस रेस में बाजी मारी। पिछली सात रेस में यह उनकी पहली जीत है। 33 साल के हैमिल्टन इस जीत के साथ ही ड्राइवरों की तालिका में 70 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गये हैं। उनकी टीम के साथी किमी रैकोनेन दूसरे स्थान पर रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़