मैराज ने स्कीट टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक जीता

[email protected] । Apr 25 2016 4:09PM

भारतीय निशानेबाज मैराज अहमद खान ने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार शुरूआत करते हुए पुरूषों के स्कीट टूर्नामेंट में रजत पदक जीता।

नयी दिल्ली। भारतीय निशानेबाज मैराज अहमद खान ने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार शुरूआत करते हुए पुरूषों के स्कीट टूर्नामेंट में रजत पदक जीता। विश्व कप में स्कीट में भारत का यह पहला पदक है। मैराज ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में कुल 14 स्कोर किया लेकिन शूट आफ में स्वीडन के मार्कस स्वेनसन से हार गए। इटली के तमारो कासांद्रो ने कांस्य पदक जीता।

मैराज ने क्वालीफाइंग में 122 और सेमीफाइनल में 16 में से15 अंक बनाये थे। स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका स्कोर 14 प्लस एक रहा। अब तक वह 26 विश्व कप खेल चुके हैं और यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2010 राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इस साल वह ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पहले स्कीट निशानेबाज भी बने। उन्होंने इटली के लोनातो में आईएसएसएफ शाटगन विश्व कप में छठे स्थान पर रहकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़