घुटने की चोट के कारण अर्जेंटीना के गोलकीपर रोमेरो विश्व कप से बाहर

Manchester United goalkeeper Sergio Romero ruled out of Argentina squad with knee injury
[email protected] । May 23 2018 2:21PM

अर्जेंटीना की विश्व कप की तैयारियों को करारा झटका लगा जब उसके गोलकीपर सर्जियो रोमेरो घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मैनचेस्टर युनाइटेडके गोलकीपर को अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी।

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की विश्व कप की तैयारियों को करारा झटका लगा जब उसके गोलकीपर सर्जियो रोमेरो घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मैनचेस्टर युनाइटेडके गोलकीपर को अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी। एएफए ने एक बयान में कहा, ‘‘रोमेरो का नाम 23 खिलाड़ियों की सूची से हटा दिया जायेगा जो विश्व कप खेलेंगे।’’

अर्जेंटीना के लिये सर्वाधिक 83 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले गोलकीपर रोमेरो 2010 और 2014 विश्व कप खेल चुके हैं। वह तीन कोपा अमेरिका भी खेले हैं और 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा था। अर्जेंटीना को ग्रुप डी में आइसलैंड, क्रोएशिया और नाइजीरिया के साथ रखा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़