Manchester United एफए सेमीफाइनल में , आर्सनल को ईपीएल में बढत

Manchester United
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ बड़े उलटफेर की ओर बढ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में सात मिनट के भीतर उसे नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, उसके मैनेजर को बाहर किया गया और उसने दो गोल गंवा दिये। युनाइटेड ने 3 . 1 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली।

मैनचेस्टर। फुल्हम ‘एफए कप फुटबॉल’ में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ बड़े उलटफेर की ओर बढ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में सात मिनट के भीतर उसे नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, उसके मैनेजर को बाहर किया गया और उसने दो गोल गंवा दिये। युनाइटेड ने 3 . 1 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली। उसका सामना फाइनल में मैनचेस्टर सिटी से हो सकता है क्योंकि दोनों को अलग अलग सेमीफाइनल खेलने हैं।

इसे भी पढ़ें: Formula 2 Championship: जेहान दारूवाला ने दोनों रेस में पोडियम पर जगह बनाई

दूसरी ओर एफए कप से बाहर हुई आर्सनल की नजरें अब 19 साल में पहले प्रीमियर लीग खिताब पर लगी हैं। उसने क्रिस्टल पैलेस को 4 . 1 से हराकर अपनी बढत पुख्ता कर ली। उसने लीग में लगातार छह मैच जीते हैं हालांकि अभी उसका सामना मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल से होना बाकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़