मनु-सुमीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणय को मिली हार

Manu Attri and Sumeeth Reddy in quarter final of Calgary open
[email protected] । Jul 14 2017 3:43PM

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की मौजूदा चैंपियन जोड़ी कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है लेकिन एच एस प्रणय को पुरूष एकल में हार का सामना करना पड़ा।

कैलागरी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की मौजूदा चैंपियन जोड़ी कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है लेकिन एच एस प्रणय को पुरूष एकल में हार का सामना करना पड़ा। मनु और सुमीत की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चोई सोलग्यू और जी ह्वान किम की कोरियाई जोड़ी को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-13 से हराया। उनका अगला मुकाबला एक अन्य कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सियुंग जाइ सियो से होगा। प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी नीदरलैंड के रोबिन टेबलिंग ओर चेर्ली सीनेन को 21-11, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही। 

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में चैंपियन रही यह जोड़ी अगले दौर में कोरिया के किम वोन वो और शिन स्यूंग चान से भिड़ेगी। पुरूष एकल में प्रणय और अन्य भारतीय खिलाड़ी हारकर बाहर हो गये। दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणय पहला गेम जीतने के बावजूद कोरिया के नौवें वरीय जियोन हियोक जिन से 21-17, 14-21, 13-21 से जबकि करण राजन राजाराजन जापान के कोकि वतानाबे से 18-21, 14-21 से हार गये। स्पेन के पाचवें वरीय पाब्लो अबियान ने भारत के अभिषेक यलगार को 21-15, 21-23, 21-14 से हराया जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी कश्यप को दूसरे दौर में वतानाबे के हाथों 10-21, 21-10, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी। महिला एकल में रूतुविका शिवानी गादे को जापान की दूसरी वरीय आया ओहोरी से 13-21, 21-17, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास भी जापान की हारूको सुजुकी से 21-9, 18-21, 16-21 से हार गयी। मिश्रित युगल में कोहे गोंडो और वकाना नागहारा ने तरूण कोना ओर मेघना जक्कामपुडी को 21-9, 21-8 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़